हरियाणा ग्रुप-सी भर्ती परीक्षा 1 जुलाई से

Dehradun News
सांकेतिक फोटो

12 ग्रुपों की होगी लिखित परीक्षा | (HSSC Exam)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में ग्रुप-सी भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट है। हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) ने भर्ती एग्जाम का पहला शेड्यूल जारी कर दिया है। एक से 2 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में 12 ग्रुपों के तहत होने वाली भर्ती के लिए ये परीक्षा होगी। परीक्षा से पहले 28 जून को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। ग्रुप सी की 49 नंबर की होने वाली लिखित परीक्षा को अभी पोस्टपोन्ड किया गया है। इसका नोटिफिकेशन आगे जारी किया जाएगा। HSSC Exam

पहली जुलाई को लिखित परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12.15 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का 8.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 जुलाई को शाम की पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। शाम 3.15 बजे से परीक्षा शुरू होगी, जो शाम 5.00 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को इसमें भी समय से पहले पहुंचना जरूरी होगा। HSSC Exam

पहले ये था एग्जाम का शेड्यूल

ग्रुप ‘सी’ की होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पहले 24 जून से एग्जाम की शुरूआत होनी थी। इसके बाद अब हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने इन पदों के लिए लिखित परीक्षा को रिशेड्यूल्ड किया है। HSSC Exam

यह भी पढ़ें:– डिजिटल दौर में सचिव पद की बढ़ती डिमांड