हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशा तस्करों पर बडी कार्यवाही

Sirsa News

24 घंटे को दिन रात एक समझ पकड़े नशा तस्कर, सिरसा में 3 जगह रैड कर तोड़ी नशा तस्करों की कमर | Sirsa News

  • 3 मामले दर्ज कर पकड़ी 4000 नशीली गोलियां व 15 ग्राम हेरोईन | Sirsa News

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। सिरसा हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन व कुमारी निकिता खट्टर, आई.पी.एस. के दिशा निर्देश पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए शहर सिरसा के गोशाला रोड से 3000 नशीली गोलियां व पंजुआना नहर पुल से 1000 नशीली गोलियां और सांगवान चौक सिरसा से 15 ग्राम हैरोईन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। Sirsa News

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री राज सिंह हिसार एवं इन्चार्ज युनिट सिरसा उप निरीक्षक राकेश कुमार पुनिया ने बतलाया कि एएसआई अशोक कुमार की एक पुलिस टीम नशा पडताल के सम्बन्ध में गोशाला मोहल्ला में मौजुद थे कि गुप्त सुचना मिली कि अनिल पुत्र सुरेन्द्र वासी जंडवाला मोहल्ला सिरसा नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है जो गुप्त सुचना के आधार पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दोरान तलाशी लेने पर 3000 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। Sirsa News

इसके अलावा हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा की एक टीम एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में सांगवान चौक सिरसा मोजुद थी जो सांगवान चौक नजदीक राजेन्द्रा हस्पताल सिरसा से एक नौजवान मोटरसाईकिल सवार से राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दोरान तलाशी लेने पर 15 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार उर्फ धीरु पुत्र भुप सिंह वासी ढुकडा जिला सिरसा के रुप में हुई। तीसरी कारवाई में एएसआई अशोक कुमार की एक पुलिस टीम नशा पडताल के सम्बन्ध में पंजुआना नहर पुल मौजुद थे कि मुखबरी के आधार पर दो मोटरसाईकिल सवार मनीष कुमार पुत्र शेर सिंह गली नं. 3 मोचियां वाली गली सिरसा व अजय पुत्र जयप्रकाश वासी सुभाष बस्ती डबवाली रोड सिरसा से राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी के दोरान तलाशी लेने पर 1000 नशीली गोलियां बरामद हुई।

जिसके संबंध में थाना बढागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया जिनको आज पेश अदालत किया जा रहा है जो आरोपियान का पुलिस रिमांड लेकर मुख्य नशा सप्लायरों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। वही सिरसा यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि नशा तस्कर या तो हरियाणा छोड़कर भाग जाए या फिर हरियाणा एनसीबी को भगाना भी आता है और आमजन से अपील करते हुए कहां की अगर आपको कहीं पर भी किसी भी प्रकार का नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें ताकि सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा। आपके द्वारा दी गई सूचना से हरियाणा से नशा खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– गुलाबी सुंडी व टिंडा ग्लन की बीमारी से गांव नांगल के किसानों की 80 से 100 प्रतिशत फसल खराब