हरियाणा के स्कूलों में इस दिन से शुरू होगी सर्दियों की छुट्टियां

Private School sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में विंटर वेकेशन लीव का ऐलान हो गया है। प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। धुंध व ठंड की वजह से लोगों का घटरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अब हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन लीव शुरू हो जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के शिक्षामंत्री ने दी है।

शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। सुबह से समय गहरी धुंध छाए रहने से हादसे होने की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में पहले ही स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया था। वहीं अब 15 दिन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहता है। इसलिए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।