वर्तमान में खेलों में उज्ज्वल भविष्य : सुनील मलिक

सोनीपत। (सच कहूँ न्यूज) सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हो रही है के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील मलिक, इंडियन हॉकी टीम के सैलेक्शन मैम्बर व पवन खरखौदा, चेयरमैन एससी सैल, हरियाणा ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर सुनील मलिक ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा और खेल का जो संगम है वहीं अन्य कहीं पर नहीं हैं। वास्तव में इस प्रकार के स्कूल को ही खेल स्कूल कहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिक्षा व खेल की सुविधाएँ उपलबध करवाने के लिए प्रताप स्कूल खेल प्रबंधन समिति की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पवन खरखौदा, चेयरमैन एस सी सैल हरियाणा ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा इलाके की शान है। मेरे लिए और अधिक गर्व की बात है कि यह स्कूल मेरे क्षेत्र में आता है।

यह भी पढ़ें:– चीन में कोरोना का कहर, 80 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित, भारत अलर्ट

मेरे द्वारा या सरकार द्वारा जो भी संभव सहायता होगी स्कूल में उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का बुकें भेंट कर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनिल डबास नेशनल एम्पायर हॉकी, कैप्टन रणबीर सिंह दहिया, सोमबीर आर्य, अध्यक्ष जग उत्थान खेल समिति, सचिव कुश्ती एसोसिएशन अंबाला, सचिव कबड्डी एसोसिएशन पंचकुला, अशोक खत्री अध्यक्ष सोनीपत बॉक्सिंग संघ, राजपाल गुलिया, अंतराष्ट्रीय पहलवान सोमबीर राठी व विनेश फोगाट के पिता राजपाल राठी, मास्टर महेन्द्र आदि महानुभाव उपस्थित थे। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी अतिथियों का अपने कीमती समय में से समय निकाल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।