हरियाणा ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण व सब जूनियर वर्ग में जीता कांस्य पदक

National Roller Skating Championship sachkahoon

दोनों टीमों को विजेता बनाने में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के पांच खिलाड़ियों ने निभाई अह्म भूमिका

  • चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में हुआ फूलमालाओं से भव्य स्वागत

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। मोहाली में सम्पन्न हुई 59वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप (बॉयज) में हरियाणा की टीम ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण व सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। दोनों टीमों की सफलता में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है। दोनों टीमों में उक्त स्कूल के पांच खिलाड़ी शामिल है। विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों का संस्थान में पहुंचने पर स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा, वाइस प्रिंसिपल ऊषा व स्टाफ सदस्यों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर व गुलदस्तें भेट कर जोरदार स्वागत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं खिलाड़ियों ने अपनी जीत का पूरा श्रेय पापा कोच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और उनके द्वारा बताई की नवीनतम तकनीकों को दिया।

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की स्केटिंग कोच सोनाली इन्सां ने बताया कि मोहाली में आयोजित हुई चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरियाणा की जूनियर बॉयज स्केटिंग टीम ने फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के दो खिलाड़ी शामिल थे। जिनमें 11वीं कक्षा का कुलवंश सिंह इन्सां व 9वीं कक्षा का कर्ण इन्सां शामिल है। वहीं चैम्पियनशिप के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस टीम में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (बॉयज विंग) के तीन खिलाड़ी शामिल थे। इनमें छठी कक्षा का हर्षित बब्बर, आठवीं कक्षा का बलजोबन व इसी कक्षा का खुशप्रीत सिंह शामिल है। वहीं कोच सोनाली इन्सां ने बताया कि बच्चों की साल भर की कड़ी मेहनत और पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है। इस मौके पर स्कूल के फिजिकल एजुकेशन विभाग से संदीप कुमार, राकेश वर्मा, जसकरण व बॉयज हॉस्टल के वॉर्डन परविंदर उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।