आशियाना मुहिम : साध संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

Ashiana Campaign sachkahoon

गणमान्यजनों ने की डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की तरफ से किए गए भलाई कार्य की प्रशंसा

सच कहूँ/सुरेन्द्र मित्तल, तपा/बरनाला। ब्लॉक तपा, भदौड़ के गांव पक्खो कलां में साध-संगत की ओर से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते एक अति जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते गांव के भंगीदास राजविन्द्र सिंह इन्सां ने बताया कि गोल्डी सिंह पुत्र भीम सिंह सागर पत्ती गांव पक्खो कलां जो कई सालों से मानसिक परेशानी के कारण कोई भी काम करने और घर का गुजारा चलाने से असमर्थ है और उसके घर की हालत दयनीय बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए उक्त परिवार अपने मकान की गिरी छत के बाद त्रिपाल की छत के नीचे गुजारा करने के लिए मजबूर था। जैसे ही गांव के गणमान्यजनों ने साध-संगत के साथ संपर्क कर इस परिवार का मकान बनाकर देने की अपील की तो गांव की समूह साध-संगत ने ब्लॉक समिति के जिम्मेवारों से विचार-विमर्श कर परिवार को जल्द ही मकान बना कर देने का भरोसा दिलाया, जिसे आज अमली रूप दे दिया गया है। मकान बनाने में गांव की और ब्लॉक के समूह गांवों की साध-संगत के अलावा मिस्त्रियों ने भारी सहयोग दिया। जिससे जरूरतमंद परिवार को एक ही दिन में मकान तैयार कर सौंप दिया गया है।

इस मौके 25 मैंबर बग्गा सिंह इन्सां और 15 मैंबर जगदीश सिंह इन्सां ने बताया कि साध-संगत की तरफ से ‘आशियाना’ मुहिम के अंतर्गत पक्खों कलां में वें मकान बनाया गया है जबकि पूरे ब्लॉक में बनाए गए मकानों की संख्या 76 से अधिक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि साध-संगत भलाई के कार्य किसी मान -बढ़ाई के लिए नहीं बल्कि अपने मुर्शिद और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिए वायदे पर अमल करने के लिए करती है। उन्होंने बताया कि मकान बनाकर देने के अलावा भी साध-संगत की तरफ से 135 मानवता भलाई के कार्य बिना किसी स्वार्थ के किए जा रहे हैं। इस मौके नछत्तर सिंह इन्सां, जसवीर सिंह इन्सां, नाजर इन्सां, धरमप्रीत इन्सां, मेजर इन्सां, गुरतेज सिंह इन्सां, दारा सिंह इन्सां, मिस्त्री मिश्रा सिंह, लाभ सिंह, कुलदीप सिंह आदि बड़ी संख्या सेवादारों ने भी इस महान कार्य में अपना-अपना सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।