हरियाणा का बजट सत्र , हंगामे के आसार

Haryana's-budget

किसान आंदोलन पर भाजपा-जजपा को घेरेगी कांग्रेस

  •  विधानसभा को पूरी तरह किया गया सैनेटाइज

  • थर्मल स्कैनिंग के बिना नहीं होगी किसी की भी एंट्री

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। राज्यपाल अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। वीरवार को पूरी विधानसभा को सैनेटाइज करवाया गया। सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन सत्र में होगा। थर्मल स्कैनिंग के बिना किसी की एंट्री नहीं होगी। मंत्रियों के स्टाफ को भी कम कर दिया है। वहीं विधायकों के सहायक नहीं आ सकेंगे। कांग्रेस ने शोक प्रस्तावों के बाद ही किसान आंदोलन के समर्थन व तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया हुआ है। ऐसे में इस मुद्दे पर बड़ी बहस हो सकती है।

कांग्रेस विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व प्राइवेट मेम्बर बिल भी दिए हुए हैं। भाजपा ने इसका भी जवाब पहले ही तैयार किया हुआ है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नियमावली का हवाला देकर साफ कर चुके हैं कि जो विधेयक लोकसभा में पास होकर अब कानून बन चुका है, उस पर राज्य विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।