हरियाणा की फिल्म नीति से राज्य की संस्कृति का प्रसार होगा: मनोहर लाल

Haryana's film policy

नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश की फिल्म नीति Haryana’s film policy से हरियाणवी संस्कृति का संवर्धन, सरंक्षण तथा प्रोत्साहन होगा। हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा की फिल्म नीति को स्वीकृति दी थी।

मनोहर लाल ने शनिवार को यहां हरियाणा भवन में संवाददाताओं से कहा कि फिल्म नीति से हरियाणवी आंचलिक संस्कृति का संवर्धन, संरक्षण होगा तथा इसे प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पक्षों से व्यापक बातचीत के बाद हरियाणा की फिल्म नीति तैयार की गयी है और इसमें राज्य की आंचलिक संस्कृति पर हरियाणवी भाषा-बोली में फिल्में बनाने को प्रोत्साहन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति,हरियाणवी भाषा-बोली तथा हरियाणा क्षेत्र में फिल्म बनाने के लिए फिल्म नीति में अधिकतम दो करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि निश्चित की गयी है। एक सवाल के जवाब में श्री मनोहर लाल ने विपक्षी राजनैतिक दलों के बंद के आह्वान को आधारहीन बताते हुए कहा कि विपक्षी राजनैतिक दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है। जनता से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिल रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।