अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, सीज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान भारी अनियमितताएं मिलने पर सेंटर को सीज कर दिया गया। वहीं, सीज किये गए अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्य करने वाली एक महिला ने दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:– जीएम सरसों फायदा एक चिंताएं अनेक

शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. अश्वनी शर्मा ने एसडीएम शिवप्रकाश यादव की मौजूदगी में नगर के मुख्य मार्ग पर केनरा बैंक के निकट स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। जांच-पड़ताल के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई, जिस पर मौके से दस्तावेज आदि जब्त कर लिए गए। साथ ही, एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सील लगवा दी। इस दौरान यहां कार्य करने वाली एक महिला ने नगर में संचालित एक अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग की, लेकिन टीम सेंटर को सीज करने के बाद मौके से चली गई। इसके बाद महिला कस्बे में संचालित उसी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।

महिला ने आरोप लगाया कि यह अल्ट्रासाउंड सेंटर भी अवैध रूप से चलाया जा रहा है, जिस पर टीम ने कार्रवाई नही की है। आरोप है कि एसीएमओ ने सेंटर संचालक को कॉल करके उसका शटर डलवा दिया, जबकि पेशेंट अंदर ही रह गए। खुद उसका बेटा भी इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के अंदर मौजूद था, जो कार्रवाई के दौरान उसने वहां भेजा था। बेटे ने अंदर की वीडियो भी बनाई है। महिला का आरोप है कि सत्ताधारी एक नेता का यह अल्ट्रासाउंड सेंटर है, जिस पर कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस ने आवश्यक जानकारी जुटाई और मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा होने की बात कहकर महिला को शांत किया। इसके बाद महिला चली गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।