अब एयर कंडीशनर बनेगा गुरू नानक देव मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल

Amritsar News
मरीजों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होेंगे अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल व कॉलेज का किया दौरा, डॉक्टरों से की मैराथन मीटिंग, दिए निर्देश
  • मरीजों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होेंगे अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। पंजाब के मेडिकल कॉलेज (Medical College) एंड अस्पताल निकट भविष्य में मरीजोंं के लिए हर तरह की विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होंगे और मरीजों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उपरोक्त शब्द स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह ने गुरू नानक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में प्रबंधकीय अधिकारियों से की विस्थारित मीटिंग दौरान मीडिया से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान का सपना पंजाब को तन्दरुस्त व खुशहाल देखने का है, जिसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है। Amritsar News

उन्होंने अस्पताल में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते कहा कि हर काम समय सीमा में रहकर पूरा किया जाए व काम की गुणवता में कोई कसर न छोड़ी जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अस्पताल आम सरकारी इमारतें नहीं है, बल्कि यहां मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सुविधाओं की जरूरत है, सो इन इमारतों की गुणवत्ता पहले दर्ज की होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि भविष्य में बनने वाले सभी अस्पताल मरीजों के स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सैंट्रली एयर कंडीशनर किए जाएं। गुरू नानक देव अस्पताल में काम करवा रहे विभिन्न विभागों, जिसमें लोक निर्माण विभाग, पीएसपीसीएल, पंजाब हैल्थ सिस्टम काप्रोरेशन और पब्लिक हैल्थ विभाग आदि के अधिकारियों को हिदायत देते स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त कॉलेज में कम से कम जूनियर इंजीनियर स्तर का अधिकारी पक्के तौर पर नियुक्त करने की हिदायत दी। वहीं टीबी अस्पताल की खस्ताहालत के बारे में पता चलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त पुरानी हो चुकी इमारत की जगह नई इमारत बनाने की हिदायत दी और इसके लिए आज से योजनाबन्दी तैयार करने के लिए कहा। वहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नया प्रबंधकीय ब्लॉक बनाने, डॉक्टरों के लिए नये घर, नर्सिंग कॉलेज को वाताअनुकूल करने, मल्टी लैवल पार्किंग को शुरू करने, ब्लड बैंक को बड़ा करने और अस्पताल में डॉक्टरों, स्टाफ व मरीजों के लिए तीन कंटीने बनाने का ऐलान किया। इस मौके उनके साथ प्रिंसीपल सचिव स्वास्थ्य अनुराग अग्रवाल, डिप्टी कमिशनर अमित तलवाड़, प्रिंसीपल राजीव देवगन, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार के अलावा डैंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल व अस्पताल में काम करवा रहे सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट की इमारत का काम 31 अक्तूबर तक पूरा करने की हिदायत देते थिएटर कॉम्पलैक्स, एग्जामीनेशन हॉल, नये मेडिकल वार्ड, ओटी व आईसीयू कॉम्पलैक्स, एडवांस ट्रोमा सैंटर, पैट व गामा सकैट सैंटर के निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि मरीजोंं के साथ उनके रिश्तेदारों के रहने के लिए दो इमारतें, जिनमें बैठन, सोने, नहाने व शौचालय आदि का प्रबंध हो, बनाने की तजवीज की। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने ‘आप’ पंजाब इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ