डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार सचखंडवासी देहदानी ‘गुरदेव सिंह इन्सां’ को नामचर्चा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Gurdev Singh Insan sachkahoon

स्वजनों को जिम्मेवारों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में रविवार को डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार सचखंडवासी शरीरदानी सरदार गुरदेव सिंह इन्सां (Gurdev Singh Insan) के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय ब्लॉकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के ब्लॉकों की साध-संगत, उनके रिश्तेदारों, स्वजनों व सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सचखंडवासी शरीरदानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Gurdev Singh Insan sachkahoonनामचर्चा की समाप्ति पर शरीरदानी स. गुरदेव सिंह इन्सां (Gurdev Singh Insan) के स्वजनों को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति व ब्लॉक कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रविवार को शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में दोपहर 12: 30 से 2 बजे तक आयोजित हुई श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत सिरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने की। इनके पश्चात कविराजों ने अनेक मनुष्य जीवन की वास्तविकता से रूबरू कराते भजन सुनाए।

कविराजों ने चल दिए ओड़ निभाके सतगुरु के…, धन ओहना प्रेमिया दे जीना गुरु नाल प्रीत निभाई सहित अनेक शब्द बोले गए। नामचर्चा के दौरान सचखंडवासी गुरदेव सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा 45 मैम्बर अमरजीत इन्सां ने कहा कि गुरदेव सिंह इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार थे और उन्होंने दुनियादारी की कोई परवाह न करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास रखते हुए डेरा सच्चा सौदा के साथ पूरी अणख, गैरत और दृढ़ता के साथ हमेशा खड़े रहे।

Gurdev Singh Insan sachkahoonगुरदेव सिंह इन्सां ने अपने पूरे परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़कर मानवता भलाई कार्यो में लगाया। जोकि बमिसाल सेवा है। अंत में पवित्र ग्रंथ में से एसबीएस सेवादार सुमेर इन्सां ने अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण किया। इस अवसर पर सचखंडवासी की धर्मपत्नी द्रोपती इन्सां, बेटा जगदेव सिंह इन्सां, जगदीश इन्सां, पुत्रवधु अंशदीप कौर इन्सां, गुरप्रीत कौर इन्सां, पौत्र जसप्रीत इन्सां, पौत्री नवजीत इन्सां, बहन सुखचैन कौर इन्सां, भाई गुरदीप सिंह, गुरतेज इन्सां, हरदीप सिंह इन्सां के अलावा विभिन्न राज्यों से 45 मैंबर बहन-भाई, ब्लॉकों की साध-संगत, सेवा समिति के सेवादार सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

‘सरदार गुरदेव सिंह इन्सां सादगी और विनम्रता की बेमिसाल मूरत थे’

सेवा समिति से हाकम सिंह इन्सां ने शरीरदानी गुरदेव सिंह इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार गुरदेव सिंह इन्सां सादगी और विनम्रता की बेमिसाल मूरत थे। गुरदेव सिंह इन्सां आखिरी श्वास तक सतगुरु के हुक्म में चले हैं और आगे भी उनका पूरा परिवार मानवता भलाई के कार्यो में यूं ही चलता रहे, यहीं सतगुरु जी के चरणों में अरदास है। उन्होंने कहा कि रूहानियत के मार्ग पर उनका पूरा परिवार हमेशा डट कर खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि जो इन्सान सतगुरु से ओड़ निभा जाते हैं,उनको दुनिया में कोई कमी नहीं रहती।

गुरदेव सिंह इन्सां जीते जी तो हमेशा मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहे ही, साथ में मरणोपरांत भी शरीरदान जैसा महान कार्य कर गए, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई मरणोपरांत शरीरदान की मुहिम से देश भर में मेडीकल रिसर्च को नई रफ्तार मिली है।

सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।