कम दिहाड़ी दिए जाने कारण मजदूरों में भारी रोष

Heavy rage in the workers due to short wages
  • भीषण गर्मी में पानी की टंकी पर चढ़े मनरेगा मजदूर

लुधियाना/रायकोट(सच कहूँ/राम गोपाल राएकोटी)। गांव तलवंडी राय में मनरेगा मजदूर कम दिहाड़ी दिए जाने के रोष के तौर पर भीषण गर्मी में दोपहर के समय गांव में स्थित पानी वाली टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़ने वाले मजदूरों में 5-6 गर्भवती मजदूर महिलाएं व अधिक आयु की महिलाएं भी  शामिल थी। मजदूरों में रोष था कि उनको पिछले दिनों से पूरा मेहनताना नहीं मिल रहा।

  • मजदूरों की दिहाड़ी 241 रुपए प्रति दिन  की हुई  तय

इस घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार रायकोट जसविन्दर सिंह टिवाना, बीडीपीओ भारत भूषण, एसआई. मनजीत कौर, एएसआई कुलवंत सिंह और लखवीर सिंह मौके पर पहुंच गए व मजदूरों को टंकी की से नीचे आने की अपील की।इस मौके उपस्थित सीटू के प्रांतीय सचिव कामरेड दलजीत कुमार गोरा व तहसील सचिव कामरेड राजजसवंत सिंह ने बताया कि मजदूरों को रोजमर्रा की दिहाड़ी 130 रुपये प्रति दिन दी जाती है जबकि सरकारी नियमों अनुसार मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 241 रुपए प्रति दिन तय की हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा वर्करों के साथ सरासर धक्का किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों की ओर से मनरेगा वर्करों की लगातार लूट की जा रही है। टंकी पर चढ मजदूरों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर उनको पूरा मेहनताना न मिला तो वह अपनी जान दे देंगे।

 

  • बीडीपीओ रायकोट भारत भूषण ने मामले को किया शांत

करते हुए कहा कि मजदूरों को पूरी मेहनताना दिया जाएगा व उनके रहते बकाए का भी जल्द निपटारा कर दिया जायेगा। बीडीपीओ ने बताया कि मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी किए काम के हिसाब से आनलाइन उनके खाते में डाली जाती है। उन्होंने बताया कि कई बारी काम की अनुमानित लागत कम होने के कारण वहां अधिक मजदूर काम कर रहे होते हैं, जिस कारण दिहाड़ी की दर कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आगे से काम के हिसाब से ही मजदूर लगाए जाएंगे, जिससे दिहाड़ी पूरी दी सके।

इस भरोसे के साथ कई घंटों बाद मजदूर टंकी से नीचे उतरे। इस मौके मनरेगा मजदूर हरविन्दर सिंह, मुखत्यार सिंह, रछपाल सिंह, रमन सिंह, काला सिंह, कुलवंत सिंह, हरजिन्दर कौर मिटा, कुलवंत कौर, सुखपाल कौर, सन्दीप कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, अबजिन्दर कौर, नसीब कौर, गुरप्रीत कौर, ग्यान कौर, रछपाल कौर, सरबजीत कौर, परमिन्दर कौर, जसवीर कौर, आदि उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।