बारिश की झमाझम, सड़कों पर भरा पानी

Heavy, Rain, haryana

प्रशासन के पानी निकासी के दावे हुए खोखले साबित

 नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। रविवार सुबह झमाझम बारिश ने जहां आमजन को भयकर गर्मी से निजात दिलाई है वही बारिश ने प्राासन की पानी निकासी की भी पोल खोल कर रखी दी है। हालाकि प्रशासन मानसून को लेकर गंभीर है लेकिन फिर भी बरसात होने के कारण नरवाना शहर की सड़कों पर काफ ी मात्रा में पानी जमा हो गया।

जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव से राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना क रना पड़ा। दिन भर मौसम भी ठंडा रहा। बरसात से किसानों के भी चेहरे खिल उठे। किसान कर्मबीर, किताबा, रणधीर, सोमा, भरथ सिंह ने बताया कि बरसात खेतों में सोने का काम करेगी। किसानों ने कहा कि अच्छी बरसात धान की फसल में भी लाभदायक है।

बरसात के पानी से लबालब भरा नरवाना का बस स्टैंड

बारिश से शहर के सभी पार्क पानी से लबालब हो गए। नरवाना शहर का बस स्टैंड बरसात के पानी से लबालब भरा हुआ है। क्योंकि यहां पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर यात्री बस स्टैंड के बाहर की खड़े दिखाई दिए। मुख्य मार्गो व चौक-चौराहों से गुजर रहेें नालों व सिवरेज की समय पर सफ ाई न होने के कारण बरसात होने पर पानी की निकासी नहीं हो पाती।

इस कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है। बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो गया। शहर के नाले व सड़कें पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गए,कई सड़कों ने तो तालाब का रूप धारण कर लिया। वही बरसात के बाद विभाग के कर्मचारी पानी की निकासी के लिए सीवरेजों क ी सफाई में भी लग गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।