पंजाब, हरियाणा में तेज आंधी के साथ बारिश, फसल तबाह, पंजाब सरकार ने दिए निर्देश

Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

फसलों के नुकसान की रिपोर्ट पक्षपात रहित, बिना सिफारिश जल्द भेजने के निदेर्श: जिम्पा

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कई क्षेत्रों में आज देर सायं तेज आंधी के साथ बारिश हुई। (Weather Update) पहले ही भारी बारिश से किसानों को भारी नुक्सान हुआ हैवहीं अब मौसम खराबी के कारण फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। वहीं पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री शंकर जिम्पा ने बुधवार को निर्देश दिए कि बेमौसमी बारिश के कारण राज्य में फसलों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द बिना पक्षपात और सिफारिश रहित भेजी जाये।

यह भी पढ़ें:– MD Alert: तेज आंधी से हरियाणा का मौसम बिगड़ा, इन 5 राज्यों में होगी बारिश

पंजाब सिविल सचिवालय में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिम्पा ने कहा कि राज्य की सभी तहसीलों और सब-तहसीलों की कार्यशैली को और पारदर्शी करने और सुधार लाने के लिए सख़्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की परेशानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जनता दरबार लगाया जायेगा

उन्होंने कहा कि जल सप्लाई और सफाई विभाग की तर्ज पर राजस्व विभाग में भी जनता दरबार लगाया जायेगा जिसमें आम लोगों की समस्याएँ सुन कर मौके पर ही निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जान-बूझ कर तंग-परेशान किया जा रहा है, उनकी शिकायतें सुन कर ऐसे अफसरों की जवाबदेही तय की जायेगी जो आम लोगों के काम लटका रहे हैं। जिम्पा ने राजस्व विभाग के कामों की समीक्षा करते हुये रिकार्ड रूम अपग्रेड करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से जारी निदेर्शों से अवगत करवाया।

उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाये और किसी को भी तंग-परेशान न किया जाये। उन्होंने कहा कि हरेक अधिकारी/ कर्मचारी लोक सेवा को पहल दें। जिम्पा ने इस मौके पर खास तौर पर आदमपुर शहर के फ्लाईओवर का मसला जल्द हल करने की हिदायतें दीं। उन्होंने अधिकारियों से जमीन ऐक्वाइर करने सम्बन्धी नीति के बारे जानकारी ली और इस सम्बन्धी खास निर्देश भी जारी किये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।