दोस्त के घर पर थे हेमंत कुमार लोहिया, कमरे में आग देखकर गार्ड पहुंचा, मिला इस हालत में शव

Hemant Lohia

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में उधेयवाला इलाके में सोमवार देर रात महानिदेशक रैंक के एक पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जेल हेमंत कुमार लोहिया गजानसू क्षेत्र के उधेदवाला में अपने दोस्त के घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शरीर पर चोट के निशान भी हैं और शुरूआती तौर में यह एक हत्या लग रही है।

मुकेश सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू , ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जेल के महानिदेशक हेमंत लोहिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक संदिग्ध हत्या का मामला लगता है। उन्होंने कहा कि घरेलू सहायिका फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम और अपराध टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

शाह के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को दौरे शुरू होने के मद्देनजर राजमार्गों और महत्वपूर्ण सड़क संपर्कों पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि श्रीनगर, बारामूला, राजौरी और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य हिस्सों में चौकियों को भी बढ़ा दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सामान्य तौर पर पूरे केन्द्रशासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई गई है और विशेष तौर पर उन क्षेत्रों में जहां शाह रैलियों/सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने वाले हैं वहां अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनता किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘चौबीसों घंटे चौकियों पर चौकसी बरती जाती है और गणमान्य व्यक्ति की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि राजौरी में जहां शाह एक विशाल सभा को संबोधित करने वाले हैं, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकियों और अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है। इसी तरह आधिकारिक सूत्रों ने यह भी बताया कि बारामूला में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों द्वारा कड़ी चौकसी और चौबीसों घंटे गश्त जारी है। केंन्द्रीय गृह मंत्री शाह शौकत अली स्टेडियम बारामूला में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह को हुआ ब्रेन हेमरेज

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।