हिमाचल में गत तीन दिनों से लगातार हिमपात

Himachal has been experiencing snow for the last three days.

जनजीवन अस्तव्यस्त (Snow)

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों में गत तीन दिनों से लगातार हो रहे हिमपात (Snow) और बारिश ने राज्य में जहां जिÞंदगी की रफ्तार रोक दी है वहीं राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के अलावा ऊपरी शिमला भी शेष विश्व से कट चुका है और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के जनजातीय जिले किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा जिले के पांगी, भरमौर, डलहौजी में गत तीन दिनों में जमकर हिमपात हुआ है। गत 24 घंटों में खड़ापत्थर, नारकंडा और चैपाल के खिड़की में दो फुट तक हिमपात हो चुका है। वहीं खदराला में 60 सेंटीमीटर, जुब्बल 7.5, ठियोग 12, पूह पांच, केलांग आठ, डलहौजी 35, शिमला 20 और बिजही में 15 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है।

  • किन्नौर के छितकुल में सबसे अधिक तीन से चार फुट हिमपात दर्ज किया गया।
  • बारिश और बर्फबारी से प्रदेश की राष्ट्रीय मार्गों समेत पांच सौ से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं।

लाहौल-स्पीति के लिए सड़क पूरी तरह से बंद हैं।

नारकंडा, कुफरी, ठियोग सड़क मार्ग बंद होने से रामपुर के लिए बसें वाया बसंतपुर से होकर चलाई गई हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। किलाड़ में भी गत 12 घंटे से बिजली गुल है। राज्य में इसी अवधि में नादौन में 49 मिमी, नैनादेवी 44, सुजानपुर टिहरा 37, काहू 31, भावानगर 33, बरठी 29, रामपुर 36, करसोग 34, जोगिंदरनगर 40, नगरोटा सूरियां 25, गंभरोर 18, गुलेर 17 मिमी. बारिश हुई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।