फतेहाबाद के लड़के ने चमकाया हरियाणा का नाम, पूरे प्रदेश में रहा अव्व्ल

Bhiwani Board 10th Result
हिमेश ने 10वीं कक्षा में हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

फतेहाबाद के भूना में रहने वाले हिमेश सुपुत्र राजेश सोनी ने मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Bhiwani Board) की तरफ से दसवीं क्लास के नतीजों में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमेश ने 498 अंक लेकर पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

फतेहाबाद (विनोद शर्मा/सच कहूँ )। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 65.43 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 69.81 तो लडक़ों का परीक्षा परिणाम 61.41 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने मंगलवार को को शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

यह भी पढ़ें:– हिमाचल प्रदेश में साहिल कुशल ने जीता सोना

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. वीपी यादव (Dr. V.P. Yadav) व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख 86 हजार 425 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि यह परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाई डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड किया जा चुका है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं परीक्षा 2 लाख 86 हजार 425 परीक्षार्थियों ने दी थी। जिनमें से एक लाख 87 हजार 401 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में एक लाख 49 हजार 439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा एक लाख 36 हजार 986 प्रविष्ठ छात्राओं में से 95 हजार 629 पास हुई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 57.73 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 75.65 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 67.35 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 61.28 रही है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में संयुक्त रूप से कुल 14 छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थानों को प्राप्त किया, जिनमें फतेहाबाद (Fatehabad) के भुना के न्यू सनराईज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से छात्र हिमेश, सोनीपत के सिकंदराबाद माजरा के संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल से वर्षा तथा भिवानी के बुसान के एनजेएम हाईस्कूल के सोनू ने संयुक्त रूप से 498 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा फतेहाबाद के बनावली कके शांति पब्लिक स्कूल से सिमरन, पलवल के शांति पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से दीपेश शर्मा, नारनौंद के टैगोर सीनियर सैकेंडरी स्कूल से मानही ने संयुक्त रूप से 497 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वही पानीपत (Panipat) के कांवी के राजकीय कन्या हाई स्कूल से शिवानी शर्मा, फरीदाबाद के न्यू हैवन मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल से स्वीटी कुमारी रोहतक के बसना के आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल से याशी, हिसार के मदनहेड़ी के बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल से मोंटी, पानीपत के करहंस के आदर्श हाई स्कूल से आशादीप, उचाना मंडी के गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल से दीपांशी, पलवल के शांति पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से रिया, करनाल के निगदू के आनंद पब्लिक स्कूल से आनंद ने संयुक्त रूप से 496 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरो (CCTV Cameras) व कंट्रोल व कमांड सैंटर के माध्यम से नजर रखी गई थी। पूरे प्रदेश में सात सैंटर विभिन्न जिलों में बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि बोर्ड इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया, ताकि परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाया जा सकें। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए। वही बोर्ड सैकेटरी कृष्ण कुमार ने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं पास नहीं हो पाए, उन्हे निराश नहीं होना चाहिए। भविष्य में होने वाली अपनी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।