पंजाब की साध-संगत 10 अप्रैल को मनाएगी डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का भंडारा

Satguru sachkahoon

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़ सलाबतपुरा (बठिंडा) में रविवार 10 अप्रैल को नामचर्चा कर धूमधाम से मनाएगी। नामचर्चा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।

जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट समिति मैंबर हरचरन सिंह इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे की नामचर्चा संबंधी साध-संगत में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा का स्थापना माह अप्रैल को साध-संगत हर वर्ष मानवता भलाई के कार्य कर मनाती रही है। उन्होंने बताया कि भंडारे संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। विभिन्न समितियों के सेवादारों की ड्यूटियों भी लगाई गई हैं। नामचर्चा में पहुंचने वाली साध-संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवादारों ने ट्रैफिक, लंगर और पीने वाले पानी इत्यादि के प्रबंध किए जा रहे हैं।

सलाबतपुरा डेरे की फाइल फोटो

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूज्य बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। आप जी ने लोगों को गुरुमंत्र देकर मानवता भलाई के कार्यों पर चलने का रास्ता बताया। दूसरी पातशाही पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पंजाब में हजारों सत्संग किए, जहां लाखों लोगों को गुरमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया।

मौजूदा गद्दीनशीन पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानवता भलाई के इस कारवें को गति देते हुए करोड़ों लोगों को गुरुमंत्र देकर उनका जीवन सार्थक किया। आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलकर नशे व अन्य कुरीतियों से तौबा कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर चुकी इंसानियत को जिंदा करने का बीड़ा उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।