गृह मंत्रालय ने नवनीत राणा मामले में महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

Navneet Rana Case

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और जेल में उनके साथ ‘अमानवीय व्यवहार’ किये जाने की शिकायत पर महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। श्रीमती राणा ने उनकी गिरफ्तारी और उससे संबंधित घटनाओं के बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था। लोकसभा अध्यक्ष को यह पत्र मिलने के बाद निचले सदन की विशेषाधिकार समिति ने गृह मंत्रालय से महाराष्ट्र सरकार से मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगने को कहा है। सूत्रों ने कहा है कि मंत्रालय ने लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के निदेर्शानुसार महाराष्ट्र सरकार से मामले में तथ्यात्क रिपोर्ट मांगी है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि श्रीमती राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा था। शिव सैनिकों ने इसका विरोध करते हुए श्रीमती राणा के घर का घेराव किया। घेराव के बाद राणा दंपत्ति ने हनुमान चालीसा पढने के कार्यक्रम को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। बाद में पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। श्रीमती राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनके साथ खार पुलिस स्टेशन में ‘अमानवीय व्यवहार’ किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।