ईमानदारी जिंदा है, मालिक को लौटाई 38 हजार की राशि

Honesty

जाखल (तरसेम सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु ने हजारों रुपए उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम है। जानकारी के अनुसार पुराना पुलिस थाना के नजदीक पंजाब कंबाइन एंड इंजन पार्ट्स से एक ग्राहक कुछ मशीनरी पार्टस लेने के लिए आया, लेकिन ग्राहक को समान तो नहीं मिला लेकिन दुकान के बाहर उसके 38 हजार रुपए गिर गये। उनके जाने के कुछ देर बाद जब उन पैसों पर डेरा श्रद्धालु दुकानदार राजेंद्र इन्सां पुत्र देशराज गर्ग की नजर पड़ी तो उसने पैसे उठाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की।

लेकिन कुछ घंटों के बाद जिस आदमी के पैसे गिरे थे वह अन्य दुकानों पर पूछताछ करता हुआ वहां पर पहुंचा। तो राजेंद्र गर्ग को आभास हुआ कि यह पैसे इस भाई के गिरे हैं उसने उनसे पूछा कि क्या बात है तो उन्होंने बताया कि हमारे पैसे गिर गए हैं। राजेंद्र इन्सां ने पूछा कि कितने रुपए थे, तो उन्होंने बताया कि 36 हजार रुपए थे। तब राजेंद्र गर्ग व उनके भाई बिट्टू गर्ग ने हजारों रुपए संपूर्ण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बक्शीवाला पंजाब को वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।