U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के शानदार प्रदर्शन पर बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर दी पहलवानों को बधाई

Honeypreet Insan

चंडीगढ़ (एमके शायना)। अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 16 मेडल अपने नाम किए। टीम के इस प्रदर्शन पर साहिबजादी बहन Honeypreet Insan ने सभी पहलवानों को एक ट्वीट कर बधाई दी। उनका ट्वीट पहलवानों में भारत का नाम पूरी दुनिया में और ऊंचा करने के लिए एक नया जोश पैदा कर रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अजेय हैं भारतीय पहलवान! हमारे खिलाड़ियों को 16 पदक (पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल में 7 प्रत्येक और ग्रीको-रोमन में 2) जीतने के लिए बधाई। परमात्मा आपको और बल दे।

आपको बता दें कि U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। नैरोबी में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के पहलवानों ने कमाल का खेल दिखाते हुए 16 मेडल अपने नाम किए। उन्होंने इस बार महिला और पुरूष फ्री स्टाइल कुश्ती में 7-7 पदक अपने नाम किया। वहीं ग्रीको रोमन में 2 पदक जीते। अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पहलवानों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पहलवानों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया! U20 विश्व चैंपियनशिप में 16 पदक (पुरुष ओर महिला फ्रीस्टाइल में 7 प्रत्येक और ग्रीको-रोमन में 2) जीतने पर हमारी टीम को बधाई। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवानों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पहलवानों ने हमें फिर से गौरवान्वित किया! U20 विश्व चैंपियनशिप में 16 पदक (पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल में 7 प्रत्येक और ग्रीको-रोमन में 2) जीतने पर हमारी टीम को बधाई। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह भी दर्शाता है कि भारतीय कुश्ती का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।