लाखों लोगों को मानवता के लिए प्रेरित करने वाले पूज्य गुरू जी को बहन हनीप्रीत इन्सां ने किया सैल्यूट

Honeypreet Insan

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बहन हनीप्रीत इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को सैल्यूट करते हुए दुनिया भर में लाखों लोगों में मानवता की सेवा का जज्बा भरने के लिए आभार जताया और साथ ही डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल पेज पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सेवादारों द्वारा पाकिस्तान के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री पर विदेशी मीडिया कवरेज को भी शेयर किया।

सेवादारों ने दिखाया अद्भुत ज़ज्बा

टोरंटो के 15 मैंबर विक्रम मान इन्सां ने बताया कि टोरंटो (कनाडा) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने कैनेडियन डिजास्टर मैनेजमेंट आॅर्गेनाइजेशन ग्लोबल मैडिक के साथ मिलकर पूरी दुुनिया में राहत कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली एमरजेंसी किटें पैक की। उन्होंने बताया कि एक एमरजेंसी किट में पानी को साफ करने वाला फिल्टर, सोलर लाईट, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन और अन्य सामग्री होती है। इन एमरजेंसी किटों को ग्लोबल मैडिक द्वारा पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा जाएगा। तीन घंटे चले इस पैकिंग कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों और साध-संगत ने 650 किटें तैयार कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया।

ग्लोबल मैडिक के डायरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि उनके वॉलंटियर तीन घंटों में आम तौर पर 300 किटें ही असेंबल और पैक करते हैं जबकि सेवादारों ने 650 किटें तैयार कर कमाल ही कर दिया है। इस मौके पाकिस्तान कम्युनिटी के सदस्यों ने सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के बारे में और अच्छी तरह से जानने की इच्छा प्रकट की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।