लंच डिप्लोमेसी में कामयाब रहे हुड्डा!

Bhupinder-singh-hooda Sachkahoon

 सभी मौजूदा कांग्रेसी विधायकों, कुमारी सैलजा और विवेक बंसल पूर्व विधायकों और सांसदों को साथ लाए हुड्डा
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले दिन से ही अग्रेसिव रहे। पहले दिन पुलिस अफसरों के साथ हुई कहासुनी के बाद सदन के अंदर सत्ता पक्ष को लगातार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अनुभव और हाजिरजवाबी से कई बार मुश्किल पेश आई। वहीं सत्र समाप्ति पर हुड्डा ने बड़ी बाजी खेलते हुए प्रदेश के मौजूदा कांग्रेसी विधायकों, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा, प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और पूर्व कांग्रेसी विधायकों एवं सांसदों को अपने स्थानीय निवास पर लंच के लिए बुलाया। बुधवार को दिए गए इस लंच पर सभी नेताओं की मौजूदगी को अब हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

सैलजा के साथ पैच अप के लिए हुड्डा की पहल!

हाल ही में कुमारी सैलजा को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाने के लिए हाईकमान के सामने एढ़ी-चोटी का जोर लगाने वाले हुड्डा और उनके समर्थक विधायकों को यह समझ में आ गया था कि कुमारी सैलजा को अशोक तंवर समझने की भूल करना गलती होगा। ऐसे में अब पैचअप के लिए हुड्डा ने सैलजा समर्थक विधायकों तथा पूर्व विधायकों को साथ लाकर यह दिखाया है कि अब वह बात पुरानी हो गई है।

मीडिया, अन्य राजनैतिक दलों की भी नजर

हुड्डा के इस दांव पर न केवल मीडिया बल्कि अन्य राजनैतिक दलों की भी नजर थी। माना जा रहा था कि कुमारी सैलजा और उनके समर्थक विधायक शायद इस कार्यक्रम से दूरी बना सकते हैं, लेकिन कुमारी सैलजा और उनके समर्थक विधायकों ने अपनी हाजिरी लगवा कर यह दर्शाया है कि हुड्डा अभी भी शक्ति रखते हैं और आने वाले समय में हुड्डा के नेतृ़त्व में ही चुनाव लड़ना है, जिसमें सैलजा बड़ी सहयोगी की भूमिका में होंगी।

दिग्गजों को साथ लाने का शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेसी दिग्गजों ने हुड््डा के लंच का निमंत्रण स्वीकार किया और उनके निवास पर पहुंच कर हुड्डा के इस शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा बने। इस लंच डिप्लोमेसी में अब हुड्डा कामयाब माने जा रहे हैं। सदन के अंदर जिस तरीके हुड्डा के नेतृत्व ने सत्ता पक्ष को कई बार बगले झांकने पर मजबूर कर दिया, उससे साफ जाहिर होता है कि हुड्डा पिता-पुत्र आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस के मुख्य अगुवा बने रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।