अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान का कहर, आठ की मौत

America

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघीय कोष से मदद देने को मंजूरी प्रदान की

विल्सन/नॉर्थ कैरोलिना (एजेंसी)। अमेरिका(America)में उष्णकटिबंधीय तूफान फ्लोरेंस के कारण नॉर्थ कैरोलिना और साऊथ कैरोलिना में भारी बारिश के बाद तूफान ने शनिवार को आतंरिक इलाकों में दस्तक दी। तूफान के कारण अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है। भारी बारिश के कारण दोनों प्रांतों में काफी नुकसान हुआ है। फ्लोरेंस के शुक्रवार को समुद्री तट से टकराने के बाद हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण काफी तबाही हुई है।

अमेरिकी तट रक्षक बल के अधिकारी माइकल हीम्स ने बताया कि नॉर्थ कैरोलिना में बाढ़ के पानी में फंसे हुए करीब 50 लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया। नॉर्थ कैरोलिना में 26000 से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली हुयी है। तूफान के कारण नॉर्थ कैरोलिना में 6,76,000 घरों और व्यापारिक इमारतों की बिजली काट दी गयी है। जबकि साऊथ कैरोलिना में 119,000 घरों के लोगों बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए संघीय कोष से मदद देने को मंजूरी प्रदान कर दी है और वह अगले सप्ताह प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र के मुताबिक फ्लोरेंस जैसे-जैसे साऊथ कैरोलिना की ओर बढ़ रहा है उसकी तीव्रता में कमी आ रही है। तूफान के कारण 45 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रहीं हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें