इग्नू ने नामांकन, पंजीकरण की तारीख 10 फरवरी तक बढ़ायी

New Education Policy

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन और पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गयी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, आॅनलाइन और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (ओडीएल) के पाठ्यक्रमों के लिए जनवरी 2023 सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 2023 कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने नामांकन के अलावा पुन: पंजीकरण की तारीख भी 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक अपना नामांकन और पंजीकरण करा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।