बेगमपुर-रगड़माजरा एरिया में जमकर हो रहा अवैध खनन

Illegal mining

सैकड़ों एकड़ खेती योग्य जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। बेगमपुर-रगड़माजरा एरिया में भी जमकर अवैध खनन हो रहा है। यहां पर कई एकड़ जमीन खोद डाली गई है। पिछले कई साल से बिना किसी भय डर के आस-पास के स्क्रीनिंग प्लांट व स्टोन क्रशर संचालक यहां पर अवैध खनन कर रहे हैं। इस पूरे अवैध खनन को यहां पर गश्त पर घूम रहे खनन विभाग कर्मचारियों को पूरा पता है मगर वह कार्रवाई नहीं करते। रविवार को भी यहां अवैध खनन के दौरान जब विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए, आखिर चोरी के इस माल के बिल कहां से लिए जा रहे हैं यह भी जांच का विषय है। वहीं खनन अधिकारी ने कहा कि सख्त कार्रवाई करेंगे व किसी को अवैध खनन की इजाजत नहीं देंगे।

अवैध खनन की पूरी जानकरी होने के बावजूद विभाग नहीं करता कार्रवाई

बेगपुर-जयधरी एरिया में अवैध खनन का धंधा पिछले कई वर्ष से चल रहा है, बीच-बीच में इक्का-दुक्का कार्रवाई के बावजूद यहां पर सैकड़ों एकड़ खेती योग्य जमीन पर अवैध खनन कर दिया गया है। माइनिंग विभाग ने जब एसईटी यानी पुलिस के कर्मचारियों को अवैध खनन रोकने का जिम्मा दिया था, तब तो यहां पर कई बार सख्ती से कार्रवाई हुई है, लेकिन अब यहां पर अवैध खनन का धंधा खुलेआम चल रहा है। सैकड़ों एकड़ खेती योगय जमीन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है।

यहां पर बेगमपुर-रगड़ माजरा रोड पर आबादी के समीप लगे एक प्लांट के समीप रविवार को खनन का काम चल रहा था तो वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों ने खनन विभाग की गाड़ी नंबर 1067 को फोन किया, जो मौके पर पहुंच गई। गाड़ी में एक कर्मचारी ओर एक ड्राइवर था, जो बिना किसी कार्रवाई किए वापस लौट गया, इसका सीधा मतलब यह निकलता है कि खनन विभाग के कर्मचारी अवैध खनन के काम में पूरी तरह से मिले हुए है। वह सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करते है। यहां पर पिछले काफी समय से इस स्टाफ को डयूटी मिली हुई है जिनका न केवल तबादला करने की जरुरत है बलिक इनकी संलिप्तता की जांच की भी जरुरत है।

आबादी के बिल्कुल नजदीक कैसे मिल गई एनओसी?

जिस स्टोन क्रशर व प्लांट के समीप अवैध खनन हो रहा है यह गांव की माजरी के बिल्कुल समीप है इसके साथ ही इसक दूसरी ओर बिल्कुल नजदीक पशिचमी यमुना नहर है, उससे भी इसकी दूरी बहुत अधिक नहीं है। इस क्रशर को आखिर एनओसी कैसे दे दी गई यह भी जांच का विषय है।

आखिर कहां से आ रहे हैं खरीद के बिल

इस एरिया में के आस-पास सभी माइनिंग ब्लॉक के लाइसेंस सस्पेड़ पड़े है तो ऐसे में आखिर जो यह अवैध खनन हो रहा है इसके कच्चे माल की खरीद कहां से दिखाई जा रही है। यह भी एक जांच का विषय बना हुआ है। यहां पर स्टोन क्रशर लगातार चल रहे हैं, आखिर कच्चा माल कहां से आ रहा है। इसकी एसआईटी बनाकर जांच की जरुरत है।

खनन अधिकारी राजीव धीमान ने कहना कि उन्होंने अभी यमुनानगर में ज्वायनिंग की है, उनकी जानकारी में अब यह मामला आ गया है वह इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे इसके साथ ही पूरी जांच करेंगे कि आखिर यहां पर अवैध खनन कब से चल रहा है इस तरह वह किसी को मनमानी करने की छूट नहीं देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।