चक्रवात ‘यास’ का असर: ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश, समुद्र में उठी ऊंची-ऊंची लहरें

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में ये तूफान बंगाल और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है। इस को लेकर प्रशासन पूरा मुस्तैद है। एनडीआरएफ समेत कई अन्य एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री खुद इसकी निगरानी रख रहें है और समय-समय पर अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। 26 मई को बंगाल, ओडिशा को साइक्लोन यास के टकराने की संभावना है लेकिन इसका असर आज देखने को मिल रहा है। ओडिशा के बालासोर कोस्ट के पास चांदीपुर में आज तेज बारिश शुरू हो गई है। और यहां समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें आने लगी है, लोगों को हिदायत दी जा रही है कि समुद्री इलाके से दूर ही रहें।

एनडीआरएफ तैनात, लोगों को निकालने का काम जारी

चक्रवती तूफान यास के आने से पहले ही एजेंसियां ने मोर्चा संभाल रखा है। एनडीआरएफ की कई टीमों को बंगाल, ओडिशा में तैनात किया गया है। बीते दिन ईस्ट मिदनापुर में एनडीआरएफ की टीमों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नेवी को भी अलर्ट पर रखा गया है। समुद्री इलाके के आसपास मछुआरों को वापस लाने की प्रक्रिया चालू थी, वहीं अन्य नावों को भी वापस तट पर लाया गया है।

नड्डा ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर की पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, सिक्किम और अंडमान-निकोबार के पार्टी इकाई के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने और उन तक राहत कार्यों को चलाने का अभियान शुरू करें।

नड्डा ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, सिक्किम और अंडमान-निकोबार के प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों, पार्टी सांसदों एवं विधायकों के साथ आभासी माध्यम से बैठक की और एहतियाती उपायों के साथ-साथ राहत कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि,” चक्रवाती तूफान ह्ययास’ के रूप में हमारे सामने एक और संकट आया है। भाजपा का हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि कठिन परिस्थितियों तथा आपदा के समय प्रभावित लोगों तक राहत कार्य और मदद अविलंब पहुँच सके और जान-माल की क्षति कम से कम हो।”

समस्तीपुर : चक्रवाती तूफान यास को लेकर नौ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द

बंगाल की खाड़ी मे उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर 09 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चन्द्र ने आज यहां बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण 03021 हावड़ा-एक्सप्रेस ट्रेन, 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन, 03043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी। इसी तिथि को 03185 सियालदह-जयनगर विशेष गाड़ी सियालदह से रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया इसके अलावे मुजफ्फरपुर से चलने वाली 03158 मुजफ्फरपुर- कोलकाता विशेष ट्रेन, 05234 दरभंगा- कोलकाता विशेष गाड़ी दरभंगा से, 03022 रक्सौल- हावड़ा विशेष ट्रेन रक्सौल से और 03186 जयनगर- सियालदह विशेष गाड़ी का परिचालन जयनगर से दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा। चंद्र ने बताया कि इसी प्रकार कोलकाता से चलने वाली 05233 कोलकता-दरभंगा स्पेशल ट्रेन आगामी 27 मई को रद्द रहेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।