बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़

बोले इमरान मसूद ,भाजपा को हराने में बसपा सक्षम

  • अखिलेश यादव को बताया झूठा

सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर- रामपुर मनिहारान बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही भाजपा को हराने और प्रदेश का सही मायने में विकास कराने में सक्षम है। आने वाला समय बसपा का है।मसूद मंगलवार देर शाम को इस्लामनगर रोड़ स्थित एक पैलेस में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचे थे।लाव लश्कर के साथ पहुचें काज़ी अब्दुल बासित ने उनका फूल मालाओं व आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया।कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देख इमरान मसूद गदगद नज़र आए।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली शराब नीति: ईडी से जुड़े मामले में सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की भाजपा को हराने में सक्षम है। इमरान बोले बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इमरान मसूद के सर पर नही आप सब के सर पर हाथ रखा है। क्योंकि इमरान को नेता बनाने वाले आप लोग है। इमरान की ताकत आप लोग हैं। लेकिन आपको भी अपनी ताकत को पहचानना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब हनुमान जी को अपनी ताकत का पता चला था तब वह पहाड़ उठा लाए थे। जम्हूरियत में सबसे बड़ी ताकत आपका वोट है अपनी ताकत को पहचानिए। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धोखेबाज बताया।ओर कहा कहा कि उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।

हमें नहीं मालूम था कि राष्ट्रीय नेता भी झूठ बोलते है। साथियों आपको इमरान के अपमान का बदला अपने वोट की ताकत से चुकाकर इन फिरकापरस्त लोगों को सबक सिखाना है। सभी संभावित प्रत्याशियों से आवाहन किया कि नगर निकाय चुनाव में जिस प्रत्याशी का टिकट तय होगा सभी एकजुट होकर उसे चुनाव लड़ाए। नरेश गौतम व पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू ने कहा कि इस बार जीत का समीकरण साफ है।बसपा व भाजपा का सीधा मुकाबला होगा। किसी के बहकावे में न आए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर दलित मुस्लिम को पार्टी से जोड़ें और पार्टी को मजबूत बनाएं।

क्योंकि बसपा के मज़बूत होने से ही भाईचारा मज़बूत होगा और सभी का विकास होगा। कार्यक्रम को पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद,जनेशर प्रसाद, कुलदीप बालियान आदि ने भी सम्बोधित किया।संचालन डॉ प्रभुदयाल ने किया। इस दौरान सरफराज राइन, काजी नदीम, विवेकान्त सिंह, सालिम चौधरी, जोगिंदर चौधरी, आबिद हसन, असलम मलिक, रविन्द्र चौधरी, अनिल अग्रवाल, कर्मसिंह, खलील, नदीम सभासद, हामिद मियां, काज़ी सैफ, जुनैद मसूद, इंतेज़ार मलिक, जावेद मलिक, बिट्टू चौधरी, तेजसिंह, सौरभ, राकेश, बिजेंद्र अग्रवाल, पुष्पेंद्र राठी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।