पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के खिलाफ बागी सुर, विधायक जीरा व पाहड़ा विरोध में उतरे

Navjot Sidhu sachkahoon

दोनों विधायकों ने कहा-पार्टी प्लेटफार्म पर बात करें प्रधान नवजोत सिद्धू

  • पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ पर हमले के बाद मचा घमासान

  • जाखड़ ने शायराना अंदाज में जवाब देकर उधेड़ी सिद्धू की बखियां

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के खिलाफ बगावत के सुर उभर रहे हैं। नवजोत सिद्धू का अपनी ही पार्टी की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला जारी है। वे लगातार रेत, ट्रांसपोर्ट व नशे के मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी ही सरकार पर निशाने साध रहे हैं। पहले प्रधान रहे हरीश रावत और अब पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी भी कई बार मुख्यमंत्री व प्रधान नवजोत सिद्धू के बीच बातचीत कर सुलह करवा चुके हैं, लेकिन कलह रूकने का नाम नहीं ले रही। गत दिवस एक रैली में भी दोनों नेताओं ने एकजुटता दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन नवजोत सिद्धू लगातार अपनी सरकार पर हमलावर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधा। उन्होंंने कहा कि पूर्व प्रधान आजकल जोर शोर से ट्वीट कर रहे हैं, जबकि पहले उन्होंने इसे कभी नहीं उठाया, वहीं जाखड़ ने शायराना अंदाज में जवाब देकर सिद्धू की बखियां उधेड़ दी।

वहीं कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा और वरिंदरमीत पहाड़ा ने सिद्धू के जाखड़ के खिलाफ दिए बयान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू के मुद्दे हैं लेकिन उन्हें पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए। यह दोनों विधायक वही हैं, जो कैप्टन अमरिंदर सिंह के तख्ता पलट के वक्त बागी ग्रुप के साथ थे। सिद्धू के खिलाफ बगावत को अब टकसाली कांग्रेसियों और खासकर माझा के दिग्गज नेताओं की शह से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेसी विधायकों के इस रूख के बाद कांग्रेस के भीतर सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती है।

सिद्धू ने जाखड़ पर उठाए सवाल

कांग्रेस में नई कलह उस वक्त शुरू हुई जब सिद्धू ने एक प्रैस वार्ता में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो पहले प्रधान थे वे बड़े जोर शोर से ट्वीट आजकल डालते हैं। उन्होंने तो कभी यह मामले नहीं उठाए। आज आप लोगों के बीच जाकर देखो यह बहुत बड़े मुद्दे हैं।

जाखड़ ने शायराना अंदाज में दिया जवाब

दरअसल नवजोत सिद्धू भी अपने भाषणों में शायरी का ही इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और जाखड़ ने उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। जाखड़ ने सिद्धू के बयान के साथ अकबर इलाहबादी का शेयर ‘बुत हम को कहे काफिर, अल्लाह की मर्जी है, सूरज में लगे धब्बा, फितरत के करिश्में हैं, बरकत जो नहीं होती, नीयत की खराबी है। साफ तौर पर जाखड़ ने भाजपा से कांग्रेस में आने पर सिद्धू को काफिर कह दिया। वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, इसके लिए हाईकमान की मर्जी करार दे निशाना साधा। कांग्रेस में सब कुछ ठीक न होने को लेकर उन्होंने सिद्धू की नीयत पर ही सवाल उठा दिए।

इससे पहले भी जाखड़ ने नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के दो नवंबर को केदारनाथ की यात्रा पर जाने पर ट्वीट करके व्यंग्य किया था कि ‘मैं तां पीर मनावण चली हां।’

जीरा व पाहड़ा के विरोधी सुर

जीरा से कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा ने कहा कि नवजोत सिद्धू की बात सही है कि लोग सवाल करते हैं। अगर बात करनी है तो सिद्धू को मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। इसका हल आपस में बैठकर ही निकल सकता है, वहीं गुरदासपुर से कांग्रेस विधायक वरिंदरमीत पहाड़ा ने कहा कि सिद्धू की रिपोर्ट खोलने की बात ठीक है। हम सब भी उस पर जुटे हुए हैं। सिद्धू पार्टी प्रधान हैं और अपने ढंग से सरकार पर प्रेशर डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि सिद्धू को पार्टी प्लेटफार्म पर यह बात करनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।