सुलेहड़ा गांव में 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन

जुलहेड़ा, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, कान्हा खेड़ा, हरनामसिंह वाला को मिलेगा लाभ

  • पोर्टल के कारण विकास कार्यो में आई पारदर्शिता,लोगों को घर बैठे मिल रहा है,सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक

धमतान साहिब ( सचकहूँ / कुलदीप नैन)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम से नववर्ष पर वीडियों कॉन्फ्रैसिंग के जरिए प्रदेशभर में लगभग 1882 करोड़ रुपए की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर प्रदेश के विकास की गति को और तेज किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, ये संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण हैै।

जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर जिला में करीब 23 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा जारी सेवाओं/योजनाओं का लाभ उठाने के दृष्टीगत पोर्टल बनाया गया है। जिससे अब घर बैठे व्यक्ति इनका लाभ उठा सकता है। राज्य सरकार द्वारा सभी सेवाएं ऑनलाईन करने के बाद बिचौलियों का कार्य भी समाप्त हो गया है , जिसके कारण आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर भी नही काटने पड़ते। पोर्टलों के माध्यम से होने वाले कार्यो में पारदर्शिता के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।

इन योजनाओं का किया उद्घाटन

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक सुलेहड़ा गांव में बने बिजली विभाग के 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया । इस विकास परियोजना पर 3 करोड़ 57 रुपए की राशि खर्च की गई है।

अब इन गाँवो को मिलेगी निर्बाध बिजली

सुलहेड़ा गांव में 33केवी बिजली सब-स्टेशन शुरू होने से पांच गांवों को लाभ होगा। जुलहेड़ा, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, कान्हा खेड़ा, हरनाम सिंह वाला गांव में पहले ठीक से बिजली आपूर्ति नहीं होती थी। वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती थी। इन गांवों में निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति होगी और पर्याप्त वोल्टेज मिलेगा।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक ने जींद जिला की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें उचाना ब्लॉक के एनएच 352 के लगते गांव खेड़ी सफा, तारखा, काब्रछा व लोधर जाने वाली सडक़ों विस्तारिकरण, जिस पर 3 करोड़ 61 लाख 94 हजार रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार उचाना खंड के गांव पालवां, करसन्धिू, छातर, थूआ, किठाना जाने वाली सडक़ों का विस्तारिकरण किया जाएगा, जिस पर 7 करोड़ 55 लाख 16 हजार रुपए खर्च होंगे। एनएच 52 के लगते गांव पीपलथा, ढाबी टेक सिंह, रसीदा, फुलियां कलां, अमरगढ़, नेहरा, कलौदा खुर्द, कलौदा कलां, दनौदा खुर्द जाने वाली सभी सडक़ों का विस्तारिकरण किया जाएगा, जिस पर 8 करोड़ एक लाख 83 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

सभी विकास कार्यो को पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करवाया जाएगा – उपायुक्त मनोज कुमार

कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने राज्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि जिला में करवाए जाने वाले सभी विकास कार्यो को पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण करवाया जाएगा। जींद जिला में विभिन्न विभागों द्वारा होने वाले विकास कार्यो के पूरा होने से निशन्देह जिला के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं व योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है। प्रयास किये जा रहे है, कि अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक इन सभी सेवाओं का लाभ सहजता से पंहुच सके। इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, एसीयूटी डॉ. हरिश कुमार वशिष्ठ, नगराधीश अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।