कनिमोझी ने आयकर छापे को बताया राजनीतिक साजिश

Income Tax Raid

थूथुकुडी (एजेंसी)

तमिलनाडु के थूथुकुडी लोकसभा सीट से द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) उम्मीदवार एम. के. कनिमोझी ने मंगलवार को अपने घर एवं दफ्तर में हुई ‘आयकर विभाग तथा चुनाव आयोग’ की संयुक्त कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। कनिमोझी ने मंगलवार रात आयकर विभाग के छापे के बाद संवाददाताओं से कहा, “यह कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि मैं विपक्ष में हूं।

आयकर विभाग के अधिकारी हमारे घर आये और तलाशी की इजाजत मांगी। मैंने जब उनसे पूछा कि किससे पूछताछ करना चाहते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उम्मीदवार से। आगे जब मैंने पूछा कि क्या तलाशी के लिए जरूरी कागजात आपके पास हैं, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मेरे समझ में यह गैर कानूनी है।” उन्होंने कहा, “इसके बावजूद मैंने आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया। मुझे रात साढ़े नौ बजे समन जारी कर बयान देने के लिए कहा गया था।

दो घंटे की तलाशी के बाद आयकर अधिकारियों ने माना किया कि मेरे घर में कुछ भी नहीं मिला। आयकर विभाग की टीम खाली हाथ लौट गयी।” द्रमुक की महिला इकाई की अध्यक्ष ने कहा कि आयकर छापा ‘अलोकतांत्रिक’ है और द्रमुक इन धमकियों से नहीं डरेगी। उन्होंने कहा, “हम विजयी होंगे। सत्तारूढ़ दल हमारी जीत से डर गया है, इसलिए वह हमारी छवि को धूमिल करने के लिए छापा मारवा रहा है।”

उन्होंने कहा “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदराजन के घर में करोड़ों रुपये छुपा कर रखा गया है। क्या आयकर विभाग उनके घर की तलाशी लेगा?” एक सवाल के जवाब में श्रीमती कनिमोझी ने कहा, “वे लोग वेल्लोर लोकसभा सीट की तरह थूथुकुडी संसदीय क्षेत्र का भी चुनाव रद्द करवाना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं होगी।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।