भारत-बांग्लादेश बनाने उतरेंगे गुलाबी इतिहास

India and Bangladesh will make pink history

भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला आज प्रधानमंत्री शेख हसीना, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहेंगे मौजूद

  • दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज

कोलकाता (एजेंसी)। भारत और बांग्लादेश ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार को अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेंगे जहां दोनों ही टीमों का मकसद मुकाबले में जीत दर्ज करने से कहीं बढ़कर गुलाबी गेंद से नया इतिहास दर्ज करना होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से ईडन गार्डन मैदान पर दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू होगा जिसे दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट प्रारुप में खेलेंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम पहले ही 1-0 से सीरीज में आगे है और अब उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर लगी हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसकी स्थिति और मजबूत कर देगी।

  • दोनों ही टीमों के लिए हालांकि यह मुकाबला जीत से कहीं बढ़कर अह्म हो गया है जो उनके लिए क्रिकेट इतिहास का पहला गुलाबी गेंद मुकाबला है जबकि कई अन्य टीमें पहले ही इस प्रारुप में खेल चुकी हैं।
  • यह मुकाबला इसलिए भी अह्म है क्योंकि इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की गई हैं, पूरे शहर भर में ही गुलाबी गेंद से होने वाले इस मुकाबले के लिए पहले से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तो मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तक इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचेंगे।
  • ईडन गार्डन मैदान की दीवारें खिलाड़ियों की कलाकृतियों से रंग गई हैं तो मैदान पर सेना के पैराट्रूपर्स खास अंदाज में हवा से मैदान पर पहुंच दोनों टीमों के कप्तानों को उनकी पहली गुलाबी गेंद भेंट करेंगे।
  • स्टेडियम में 60 हजार से अधिक दर्शकों के इस मुकाबले को देखने आने की उम्मीद है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।