कतर में फंसे अपने लोगों को एयरलिफ्ट करेगा भारत

India, Airlift, Peoples, Qatar

कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म

नई दिल्ली। कतर में फंसे अपने नागरिकों को भारत एयरलिफ्ट के जरिए निकालेगा। इसके लिए अगले सप्ताह से विशेष अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन समेत सात मुस्लिम राष्ट्रों ने कतर के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर लिए थे, जिससे खाड़ी क्षेत्र में संकट गहरा गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कतर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 25 जून से आठ जुलाई तक केरल और दोहा के बीच विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए 186 सीटों वाली बोइंग 737 का इस्तेमाल किया जाएगा। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जेट एयरवेज मुंबई से दोहा के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगा। उधर उड्डयन मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को आश्वस्त किया कि कतर से भारतीय नागरिकों को समय से वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।