कोरोना से जंग जीतता भारत, 24 घंटों में 20 हजार आए नए मामले

Coronavirus

दो सौ दिनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे सक्रिय मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से पिछले 200 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या न्यूनतम स्तर पर 2,64,458 हो गई है। इस बीच देश में रविवार को 23 लाख 46 हजार 176 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 34 हजार 702 हो गया है। इसी दौरान 26,718 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 हो गयी है। सक्रिय मामले 6,099 घटकर दो लाख 64 हजार 458 रह गये हैं। वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,997 हो गया है।

मृत्यु दर 1.33 फीसदी

देश में रिकवरी दर 97.89 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.78 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 4110 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 137630 रह गयी है। वहीं 16333 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4557199 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 74 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25377 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 65 घटकर 39472 रह गये हैं जबकि 41और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139207 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2716घटकर 6380670 रह गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

तमिलनाडु: सक्रिय मामले 74 घटकर 16972 रह गये हैं तथा 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35650 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2615873 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले 883 घटकर 15270 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 82585 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 320 हो गयी है।
कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले 55 घटने से इनकी कुल संख्या 12330 हो गयी है। राज्य में आठ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37819 हो गया है। राज्य में अब तक 2927740 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश : 217 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10357 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2028202 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14204 हो गया है।
पश्चिम बंगाल: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7587 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 10और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18825 हो गयी है तथा अब तक 1544828 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले घटकर 4455 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3921 हो गया है। वहीं 658170 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी : तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 386 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413492 हो गयी है। वहीं इस दौरान कोई मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 25088 पर स्थिर है।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 254 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991582 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13566 पर स्थिर है।
पंजाब : सक्रिय मामले छह बढ़कर 286 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584916 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16520 पर स्थिर है।
गुजरात : सक्रिय मामले नौ बढ़कर 180 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 815740 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10082 पर बनी हुई है।
बिहार : कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 38 हो गये हैं तथा अब तक 716269 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।