भारतीय गेंदबाज अश्विन ने रचा इतिहास

r ashwin

टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बने अश्विन

नागपुर (एजेंसी)। दिग्गज स्पिनर एवं आॅलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गये। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन आॅस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

अश्विन ने अपने 89वें टेस्ट में यह कीर्तिमान रचा, जबकि उनसे पहले अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट पूरे किये थे। वह इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट चटकाने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गये। श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (80 टेस्ट) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं। अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर कुल तीन विकेट लिये, जबकि आॅस्ट्रेलियाई टीम 177 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गयी। इसके अलावा अश्विन 113 एकदिवसीय मैचों में 151 विकेट और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 72 विकेट चटका चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।