भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस हफ्ते मिल सकती है टी-20 विश्व कप की पुरस्कार राशि

Indian Women Cricket Team

नई दिल्ली (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया में आठ मार्च 2020 को हुए महिला टी-20 विश्व कप में उपविजेता बनने के लगभग 15 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आखिरकार पुरस्कार राशि प्राप्त करने के लिए तैयार है। टीम को इस हफ्ते के अंत तक टी-20 विश्व कप के उपविजेता को मिलने वाली पांच लाख अमेरीकी डालर यानी लगभग 3.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में बीसीसीआई ने सोमवार को खिलाड़ियों से अपना हिस्सा प्राप्त करने के लिए बिल जुटाने को कहा है।

समझा जाता है कि ब्रिटेन के एक समाचार पत्र टेलीग्राफ की ओर से टी-20 विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम को अब तक पुरस्कार राशि का भुगतान न किए जाने के खुलासे के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से यह स्पष्टीकरण सामने आया है। समाचार पत्र ने यह भी कहा है कि विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य टीमों को टूनार्मेंट समाप्त होने के तुरंत बाद पुरस्कार राशि दे दी गई थी। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप फाइनल के लगभग एक हफ्ते बाद ही बीसीसीआई को पुरस्कार राशि वितरित कर दी थी। बीसीसीआई अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि उन्हें पुरस्कार राशि में हुई देरी के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बीसीसीआई अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक पुरस्कार राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।