आंगनवाड़ी में बांटे कीड़े चल रहे चावल और गेहूं

Anganwadi sachkahoon

लीकेज के चलते काला पड़ चुका था मिल्क पाउडर

  • जुलाना क्षेत्र के पौली गांव का मामला, महिलाओं में भारी रोष

जुलाना (सच कहूँ/कर्मबीर)। क्षेत्र के गांव पौली में आंगनवाड़ी में खराब राशन बांटा गया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में रोष बना हुआ है। पौली गांव की आंगनवाड़ी में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिल्क पाउडर, गेहूं व चावल बांटा गया। जो राशन बांटा गया वो काफी खराब था और दूध के पैकेट लीक होने के कारण दूध काला पड़ चुका था। पौली गांव निवासी अंग्रेजो, निर्मला, आरती ने बताया कि आंगनवाड़ी से जो राशन बांटा गया वो काफी खराब था, क्योंकि गेहूं और चावल में कीड़े चल रहे थे तो जो मिल्क पाउडर दिया गया उसके पैकेट को चुहों ने कुतर रखा था, सभी पैकेट में लीकेज हो रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उनके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विभाग की ओर से राशन समय पर नहीं दिया जा रहा है, जो राशन दिया जा रहा है वो किसी भी लिहाज से खाने लायक नहीं है। ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया है।

स्कूल में बरसात का पानी भरा हुआ था। इसलिए राशन बांटने में देरी हुई है। राशन भी विभाग की ओर से देरी से आया था। बरसात के कारण आंगनवाड़ी वर्कर केन्द्र पर नहीं जा सके, जिससे मिल्क पाउडर को चूहों ने कुतर रखा था। अगर गेहूं ज्यादा खराब था तो जांच की जाएगी।

बनीता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग जुलाना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।