2 किलो 830 ग्राम अफीम सहित अंतरराज्यीय नशा तस्कर काबू

Arrested
पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपित

पिंडलियों पर टेप कीे मार्फत से बांधे था पैकेट

  • झारखंड से खरीदकर हरियाणा-पजांब में करता था बिक्री

सच कहूँ/वर्मा कैथल। सीआईए-2 पुलिस ने चीका से बिहार निवासी एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को काबू कर लिया। उसके कब्जे से करीब 3.5 लाख रुपए मूल्य की 2 किलो 830 ग्राम अफीम बरामद हुई। शातिर तस्कर अस्थाई तौर पर पंजाब में रहते हुए झारखंड से अफीम खरीद कर हरियाणा-पजांब क्षेत्र में सप्लाई करता था। डीएसपी सीएडब्ल्यू विवेक चौधरी ने अपने कार्यालय में बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड के लिए सांयकालीन गश्त के दौरान गऊशाला चीका के पास मौजूद थी।

पुलिस को सूचना मिली की गोपीपुर बिहार निवासी रणजीत यादव झारखंड से अफीम लाकर पंजाब तथा गुहला-चीका क्षेत्र में सप्लाई करने का धंधा करता है। वह अफीम को सप्लाई करने के लिए समाना-पटियाला की तरफ जाने के लिए पटियाला रोड चीका पर खड़ा है। पुलिस ने संदिग्ध को वहां से काबू किया। एक्जीक्युटिव मजिस्ट्रेट/तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के समक्ष उसकी तलाशी ली तो उसके पैरों की दोनों पिंडलियों पर बंधे 2 अलग-अलग पॉलीथीन से करीब 3.5 लाख रुपए मूल्य की 2 किलो 830 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत काबू कर लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।