मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला को परिवार से मिलवाया

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में संगरिया ब्लॉक की साध-संगत ने गांव मानकसर में मिली मानसिक रूप से परेशान महिला को पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई कार्यों की शृंखला में ‘इंसानियत’ मुहिम की शुरूआत की थी। इसके तहत साध-संगत मानसिक रूप से परेशान और मंदबुद्धियों की सार संभाल करते हुए उन्हें उनके घरों में पहुंचाती है। संगरिया ब्लॉक की साध-संगत को गांव मानकसर में एक 50 वर्षीय महिला परेशानी की हालत में मिली।

इसके पश्चात साध-संगत ने उसकी सार संभाल की और उपचार करवाया। इसी के साथ ही साध-संगत ने महिला के परिजनों के बारे में पता लगाना शुरू किया। सोशल मीडिया के माध्यम से सेवादारों को महिला के परिजनों का पता चला। महिला की पहचान गुड्डी देवी पत्नी मेघा राम नायक निवासी करनीसर के रूप में हुई। इसके पश्चात परिजनों को पूरी जानकारी दी गई। तत्पश्चात परिवार के सदस्यों को संगरिया थाना में बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया गया।

इस मौके पर गुड्डी देवी को लेने आए उनके बेटे दया राम व ग्राम सरपंच जंटा सिंह ने साध-संगत और पूज्य गुरु जी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने बताया कि इससे पूर्व भी ब्लॉक की साध-संगत 91 ऐसे मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला, पुरुषों और बच्चों का इलाज करवाकर उनके परिवार से मिला चुके हैं। इस कार्य में ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां, 15 मैंबर रणवीर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार लालचंद इन्सां, सुरेंद्र जग्गा, मोहन लाल इन्सां, गोविंद सोनी इन्सां, सागर इन्सां, ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां आदि का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।