भाखड़ा नहरों में सिंचाई रेग्यूलेशन लागू, चला 1200 क्यूसेक पानी

Bhakra Canals sachkahoon

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाखड़ा की नहरों में 28 मई से छह जून तक का रेग्यूलेशन जारी कर दिया गया है। इस अवधि में भाखड़ा परियोजना से जुड़ी नहरों में 1200 क्यूसेक पानी चलाकर किसानों को सिंचाई बारी दी जाएगी। रेग्यूलेशन खंड के एक्सईएन सुरेश सुथार ने बताया कि 28 मई से भाखड़ा नहर (Bhakra Canals) में सिंचाई रेग्यूलेशन लागू कर दिया गया है। पौडिंग के बाद नहर में 1200 क्यूसेक पानी चला रहे हैं। इससे किसान अब खरीफ फसलों की बिजाई कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में 13 मार्च के बाद वरीयताक्रम में शामिल नहरों में सिंचाई पानी चला दिया गया है। पूर्व में निर्धारित वरीयताक्रम के अनुसार ही नहरों को चलाया गया है। इसी तरह इंदिरागांधी नहर में अभी 6700 क्यूसेक के करीब पानी चल रहा है। जैसलमेर की टेल तक पेयजल भंडारण होने के बाद संभतया जून के पहले सप्ताह में इस नहर का सिंचाई रेग्यूलेशन भी जारी हो सकता है। इसे लेकर बीबीएमबी स्तर पर शेयर मंजूर हो चुका है।

पूरे जून इंदिरागांधी नहर के लिए 9650, गंगकैनाल के लिए 2600 व भाखड़ा परियोजना की नहरों के लिए 1200 क्यूसेक पानी का शेयर निर्धारित किया गया है। इंदिरा गांधी नहर को अगले माह तीन में एक समूह में चलाने की बात अधिकारी कह रहे हैं। हालांकि इसका रेग्यूलेशन अभी तैयार नहीं किया गया है। जल संसाधन उत्तर संभाग कार्यालय स्तर पर रेग्यूलेशन तैयार होने के बाद सिंचित क्षेत्र आयुक्त बीकानेर की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

भाखड़ा परियोजना से हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में जलापूर्ति होती है। इंदिरा गांधी नहर में इन दोनों जिलों के अलावा बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर सहित बारह जिलों को जलापूर्ति होती है। करीब दो माह की बंदी समाप्त होने के बाद इस नहर में अब पानी चलाया गया है। इससे किसानों को खरीफ फसलों की बिजाई करने में आसानी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।