Delhi Weather: अचानक हुई बारिश से सर छिपाते नजर आए प्रदर्शनकारी

Delhi Weather

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

  • अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) मई महीने में जहां झुलसाने वाली गर्मी से लोग परेशान रहते थे वहीं मई के शुरूआत में ही दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश (Delhi Weather) ने मौसम सुहावना कर दिया है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घने बादल छाए हुए थे, जो गर्मी से राहत प्रदान कर गए।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। (Delhi Weather) आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, पूर्वी, मध्य, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में अचानक से हुई बारिश से बचने के लिए जंतर-मंतर पर लोग इधर-उधर छिपते नजर आए। प्रदर्शन कर रहे लोग बारिश से बचाव के लिए किसी ना किसी की छत का सहारा ले रहे थे। दिल्ली पुलिस भी बारिश से बचने का रास्ता ढूंढ रही थी।

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो दिल्ली में रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक अनुमानित 0.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा बारिश मयूर विहार क्षेत्र में 10 एमएम दर्ज की गई। (Delhi Weather) दिल्ली में अगले 3 दिनों तक बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार चार मई के बाद धूप निकलने से मौसम कुछ साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 2 मई तक यूपी के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

शिमला में हो रही मूसलाधार बारिश

पिछले 24 घंटे से शिमला सहित कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे तापमान दो-चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। (Delhi Weather) निचले और मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के भी आसान बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में रविवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।