अभी पड़ रही मई जून वाली गर्मी

लुधियाना (सच कहूँ ब्यूरो)। शहर में फरवरी के बाद मार्च में भी मौसम के तेवर तल्ख है। अभी से ही मई जून वाली गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि अभी पूरा दिन बाकी है। हालांकि बीच बीच में हवा भी चल रही थी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों पारा और भी चढ़ेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार मार्च में गर्मी अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। जैसे फरवरी में हुआ। विभाग के मुताबिक इस साल बारिश नहीं होने के कारण गर्मी का ज्यादा प्रकोप रहेगा।

डाक्टरों ने भी लोगों को तेज धूप में जाने से गुरेज करने की सलाह दी है। मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना कि 51 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब फरवरी में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वर्ष 1970 से 2020 तक कभी शहर का तापमान 30 डिग्री के पार नहीं गया था। आमतौर पर मार्च के अंत और अप्रैल की शुरूआत में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।