जागीर कौर शिअद से निष्कासित

Jagir Kaur

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को पार्टी की अनुशासन कमेटी की सिफारिश पर पार्टी ने सोमवार को उन्हें निष्कासित कर दिया। इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये उन्हें निलंबित कर दिया गया था और उन्हें जवाब देने के लिये दो दिन का समय दिया गया था। इस समय सीमा में उनका जवाब न मिलने पर पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश की जिसके आधार पर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया।

क्या है मामला

श्रीमती कौर ने पार्टी से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पार्टी तो पहले से भंग है। जिन्हें पंजाबियों ने ही दिलों से निकाल दिया वे मुझे क्या निकालेंगे। पार्टी दो तीन लोगों की नहीं। अब सभी पंजाबी शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को स्वतंत्र देखना चाहते हैं और मैं पंथ की सेवा कर एसजीपीसी को आजाद करवाना चाहती हूं ,इसीलिये मैंने अपनी इच्छा जतायी थी कि वह एसजीपीसी के चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन पार्टी ने इस पर ऐतराज जताया और एसजीपीसी के सदस्यों को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं। मैंने तो लिफाफा संस्कृति को खत्म करने की आवाज उठायी। शिअद की ओर से अब तक लिफाफा संस्कृति के जरिये एसजीपीसी का प्रधान बनाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।