जहानपुरा के ग्रामीणों का तहसील पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन

Kairana News
जहानपुरा के ग्रामीणों का तहसील पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन

एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपकर राशन की दुकान के आवंटन में धांधलेबाजी का लगाया आरोप, एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की मांग | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। जहानपुरा (Jahanpur) के ग्रामीणों ने राशन की दुकान के आवंटन में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए दूसरे दिन भी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपकर एडीओ पंचायत के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की। मंगलवार को गांव जहानपुरा के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र दिया। Kairana News

बताया कि विगत 23 अगस्त 2023 को उनके गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन होना था, परन्तु भारी बारिश के चलते आवंटन की तिथि 04 सितंबर 2023 निर्धारित कर दी गई थी। राशन की दुकान के आवंटन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिला अथवा सामान्य वर्ग की महिला को एजेंडा में पात्र दर्शाया गया था। उसके पश्चात कोई एजेंडा जारी नही हुआ। विगत सोमवार को दोपहर करीब दो बजे एडीओ पंचायत कैराना तथा अन्य कर्मचारी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे तथा राशन की दुकान के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी।

उन्होंने केवल दो स्वयं सहायता समूहों को पात्र बताया तथा शेष सभी समूहों को अपात्र घोषित कर दिया। इसके बाद आवंटन हेतु सामान्य व्यक्ति के आवेदन मांगे गए। आरोप है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आवेदन दिए जाने पर उन्हें स्वीकार नही किया गया तथा उनके साथ में दुर्व्यवहार किया गया। दुकान आवंटन हेतु बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत द्वारा की गई, जबकि इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की जानी चाहिए थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान को बैठक के लिए आमंत्रित नही किया गया। ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में गोलमाल करते हुए अपात्र व्यक्ति का आवेदन स्वीकार करके कार्यवाही शुरू कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान आवंटन की प्रक्रिया में पूर्व में जारी किए गए एजेंडा का पालन नही किया गया। Kairana News

उन्होंने एडीओ पंचायत व अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आवंटित दुकान को निरस्त करने तथा शासनादेश का पालन करते हुए दुकान आवंटन की प्रक्रिया पुनः सम्पन्न कराए जाने की मांग की। इस दौरान जगदीश चेयरमैन, इंतज़ार अली, भाकियू नेता मुनव्वर चौधरी, मुबारिक प्रधान, जिया-उल-हक, नदीम, जावेद, जुल्फकार, जावेद अली आदि मौजूद रहे। वही दूसरी ओर, गांव जहानपुरा के उस्मान, अकबर, वासिल, अफसर, तासिम, अरशद, जाबिर आदि ने भी एसडीएम कैराना को एक शिकायती-पत्र दिया, जिसमें राशन की दुकान के आवंटन में अधिकारियों पर बुनियाद आरोप लगाने की बात कही गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कार्तिक ने बनाया सबसे सुंदर पोस्टर