गीता जयंती महोत्सव की प्रतियोगिताओं में छाया कल्पना चावला स्कूल

Kharkhoda News
Kharkhoda News: गीता जयंती महोत्सव की प्रतियोगिताओं में छाया कल्पना चावला स्कूल

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के साथ खंड का नाम रोशन किया। प्रतियोगिताएं 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को एस एम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोनीपत में आयोजित की गई थी। विद्यार्थियों ने भाषण, प्रश्नोत्तरी, श्लोकाच्चारण, संवाद आदि प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर भाग लिया। Kharkhoda News

संवाद में दिव्या व दक्ष ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं श्लोकाच्चारण में वंश ने प्रथम स्थान, भाषण में पहले वर्ग से अनन्या ने तृतीय तथा दूसरे वर्ग से भूमिका ने प्रथम स्थान, प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। अब इन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। Kharkhoda News

विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विजेता विद्यार्थियों व उनके तैयारीकर्ता अध्यापकों कृष्णा, अनिता, बिजेंदर, पुष्पा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह मेहनत कर तथा राज्य में भी अपने माता-पिता, गांव, विद्यालय, खंड व जिले का नाम रोशन करने के लिए कामना की। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय सुरक्षा हित सर्वोपरि रख कर चीन के साथ आगे बढ़ेंगे: जयशंकर