सेना से सबूत मांगने वाले कमलनाथ का हो सामाजिक बहिष्कार : विज

Anil Vij,

संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं (Anil Vij)

  • सीएए के नाम पर धरना करने वालों का एजेंडा कुछ और (Anil Vij)

  • पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले ओवैसी और उसके परिवार के देश में जहर उगलने की उपज

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया। कमलनाथ ने बयान दिया था कि इंदिरा सरकार में 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया गया था, जिसके सबूत हैं। (Anil Vij) मगर आज तक भाजपा सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत नहीं दे पाई हैं, जिस पर तीखी टिप्पणी करते हुए अनिल विज ने सेना से सबूत मांगने वाले कमलनाथ का सामाजिक बहिष्कार करने का आह्वान किया है।  अनिल विज ने कहा कि सेना पर शक करने वाले कमलनाथ को किसी भी संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

  • पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत वही लोग मांग रहे हैं।
  • जिनके तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए हैं।
  • शाहीनबाग वार्ता के दो बार विफल होने पर भी गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा
  • शाहीन बाग के लोगों को सुप्रीम कोर्ट की भावना का सम्मान करना चाहिये
  • अपने आप सड़क खाली कर देनी चाहिए।
  • लगता है कि सीएए के नाम पर धरना करने वालों का एजेंडा सीएए न होकर कुछ और ही नजर आ रहा है।

ओवैसी पर भी किया पलटवार (Anil Vij)

ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भी अनिल विज ने ओवैसी और उसके परिवार को आड़े हाथों लिया। विज ने कहा कि ओवैसी या उसका भाई अकबरुद्दीन ओवैसी या फिर पठान, जो लगातार देश मे जहर उगल रहे हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले इसी की उपज हैं। गृह मंत्री ने आशंका जताई कि यह लोग भारत में कोई बड़ा बखेड़ा करना चाहते हैं। यही कारण है कि कभी 15 करोड़ से 100 करोड़ को लड़ाने की बात की जाती है तो कभी आधे घंटे के लिए पुलिस हटाने की बात की जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।