कंगना मामले की अगली सुनवाई 19 मई को

Kangana Ranaut

अमृतसर। किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिलाओं पर ट्वीट कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ अमृतसर अदालत में केस फाइल किया गया है। यह केस आम आदमी पार्टी ने अमृतसर अदालत में कंगना के खिलाफ केस फाइल किया था। मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री जीवनजोत कौर ने अमृतसर अदालत में पहुंची। उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ 4 जनवरी 2021 को उन्होंने अदालत में केस फाइल किया था।

इस केस की सुनवाई के बाद अदालत ने 19 मई की तारीख निर्धारित की है। जीवनजोत कौर ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर साढ़े तीन महीनों से अपना हक पाने के लिए आंदोलनरत किसानों के बीच बैठी बुजुर्ग महिलाओं पर कंगना रनोट ने टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ऐसी बुजुर्ग महिलाएं तो 100-100 रुपये में किराये पर मिल जाती हैं। एक महिला होते हुए कंगना ने महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया। हमें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। कंगना को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।