कश्मीर: केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- अगर पाक भारत से बातचीत करना चाहता है तो पीओके लौटाना होगा

Kashmir: Union Minister Athawale said - If Pakistan wants to talk to India then POK will have to be returned

रामदास अठावले ने कहा- पीओके के लोग पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से परेशान हैं

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हमारे साथ बात करना चाहते हैं तो कश्मीर का जो हिस्सा उनके कब्जे में है, उसे भारत को सौंप देना चाहिए। कश्मीर पर उनका कोई अधिकार नहीं है और उन्होंने इस पर अवैध रूप से कब्जा किया है।

अठावले ने कहा कि पीओके के लोग भी भारत के साथ आना चाहते हैं। क्योंकि वे इमरान खान के झूठे वादों से परेशान हैं। भारत ने अनुच्छेद 370 हटाकर क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर एक बार फिर भारत से जुड़ गया है, मुझे लगता है कि आने वाले पांच सालों में यहां बड़े पैमाने पर विकास होगा।

हरियाणा में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में उनकी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य राज्यों में भाजपा का समर्थन करेगी। महाराष्ट्र में हमने 10 सीटें मांगी हैं। उम्मीद है कि यहां आरपीआई गठबंधन में आठ सीटें हासिल करेगी। हरियाणा में भी कुछ सीटें जीतने की उम्मीद है। दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे