पानीपत में दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण

  • कंचे दिलाने का झांसा दे सात साल के बालक को बाइक पर ले गया आरोपी
  • सीआईए टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत में जाटल रोड स्थित न्यू सैनीपुरा कॉलोनी में पीपल वाली गली में खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को कंचे दिलाने का झांसा देकर बाइक सवार आरोपी अपहरण कर फरार हो गया। आरोपी दोनों भाइयों का अपहरण करना चाहता था, लेकिन 11 वर्षीय बड़े भाई ने शोर मचाया तो आरोपी उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। वारदात रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बड़े भाई ने अपने माता-पिता को वारदात के बारे में बताया है, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीआईए की टीम भी वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा रोडवेज में शुरू होगा ई-टिकटिंग सिस्टम

शोर मचाने पर एक बच्चे को छोड़ कर फरार हुए बदमाश

न्यू सैनी पुरा निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेस-3 फैक्टरी में मशीन चलाता है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दोनों छोटे बेटे 11 वर्षीय कृष्णा और सात वर्षीय दिनेश है। वह दोनों रविवार को पीपल वाली गली में एक खाली प्लाट के पास खेल रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और दोनों बच्चों को कंचे दिलाने का झांसा देकर बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने लगा। कृष्णा ने शोर मचाया तो उसे नीचे उतार दिया और दिनेश को अपने साथ ले गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक बच्चे दिनेश को बाइक पर आगे की तरफ बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज में आरोपी पिछले चार से पांच मिनट में वहीं पर चक्कर काट रहा था। आरोपी फिराक में था कब मौका मिले और वह बच्चों को झांसा दे कर अपने साथ ले जा सके। आशंका है कि आरोपी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था, जो कुछ दूरी पर खड़ा था।

‘‘सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, सीआईए और थाना पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है, जल्द ही बच्चे को तलाश कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-संदीप सिंह, डीएसपी, पानीपत।