जानें, भारत में क्यों घट रहे हैं कोरोना सक्रिय मामले

Coronavirus

कोरोना से 85 लाख संक्रमित, 78.69 लाख स्वस्थ (Corona Cases)

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी होने के बावजूद प्रतिदिन 40 से 50 हजार नये मामले (Corona Cases) सामने आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 लाख के पार पहुंच गयी है, पर अच्छी बात यह है कि अब तक 78.69 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 45,674 नये मामले सामने आये। वहीं 49,082 मरीज स्वस्थ हुए और 559 की मृत्यु हुई है। देश में इस महामारी अब तक 85.07 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 78.69 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,26,121 लोगों की मृत्यु हुयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में पिछले एक माह से अधिक समय से गिरावट आ रही है। इनकी संख्या 3967 घटकर अब 5,12,665 रह गयी है। इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.49, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 6.03 रह गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।